दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। दक्षिण जिला के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को बुधवार सुबह करीब 11 बजे ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद स्कूल को खाली करा लिया गया।

स्कूल प्रशासन ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। बच्चों के अभिभावकों को भी फोन कॉल्स और संदेश भेजकर सूचित किया गया कि सुरक्षा कारणों से स्कूल को समय से पहले बंद किया जा रहा है। इसलिए वह बच्चों को ले जाएं। स्कूल कल (गुरुवार) से सुचारू रूप से चलेगा।

इस पूरे घटनाक्रम पर डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की टीम, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूल पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही बाहरी उत्तरी जिले में 10 हैंड ग्रेनेड का जखीरा बरामद हो चुका है।

shailjanews: