नवजात कन्याओं को वितिरत की गई 221 बेबी किट

नवजात कन्याओं को वितिरत की गई 221 बेबी किट

लखनऊ में मनाया गया हर्षोल्लास के साथ कन्या जन्मोत्सव उत्सव

लखनऊ 06 फरवरी 2023 (सूचना विभाग) जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ में श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, निदेशक, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उ०प्र०, लखनऊ की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, निदेशक, महिला कल्याण द्वारा 40 नवजात कन्याओं का कन्या पूजन, केक कटिंग कर कन्या / शिशुओं को उपहार स्वरूप वस्त्र / बेबी किट एवं मिष्ठान भेंट करते हुए हर्षोल्लास के साथ कन्या जन्मोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम में श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी, उप निदेशक, महिला कल्याण, लखनऊ मण्डल, श्री विकास सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती सरिता सक्सेना, चिकित्सा अधीक्षिका, वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ, श्रीमती वर्तिका शुक्ला, महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती वंदना द्विवेदी, जिला समन्वयक एवं अस्पताल के चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित रहे ।

उपरोक्त के साथ ही जिला स्तरीय महिला चिकित्सालयों में यथा – मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय में डॉ० स्मृति अग्रवाल, वीरांगना झलकारी बाई में डॉ० रंजना खरे, लोकबन्धु श्रीराज नरायन, संयुक्त चिकित्सालय में निदेशक, डॉ० दीपा त्यागी रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम में डॉ० संगीता टंडन, क्वीन मेरी, के०जी०एम०यू० में डॉ सीमा जैसवार विभागाध्यक्ष एवं डॉ० पी०एल० शंखवार, सिल्वर जुबली नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लखनऊ में डॉ० प्रियंका यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिनहट लखनऊ की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवजात कन्या / शिशुओं को उपहार स्वरूप वस्त्र / बेबी किट आदि भेंट किया गया। श्रीमती अर्चना सिंह, सेन्टर मैनेजर, वन स्टॉप सेन्टर, श्रीमती वर्तिका शुक्ला, महिला कल्याण अधिकारी एवं श्रीमती वंदना द्विवेदी, जिला समन्वयक द्वारा उक्त कार्यक्रमों में सहभागिता की गई। उक्त समस्त कार्यक्रमों में 221 बेबी किट का वितरण किया गया।

मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ

shailjanews: