जनपद स्तरीय युवा संसद महोत्सव

नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया जनपद स्तरीय युवा संसद महोत्सव

नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ के संयुक्त  तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव 2023 के अंतर्गत जनपद स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक नरेंद्र श्रीवास्तव ने किया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन हेतु बनाए गए नोडल केंद्र के जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह ने अवगत कराते हुए बताया कि यह कार्यक्रम ऐसे युवाओं के लिए है जो अच्छे वक्ता हैं, विष्यों की अच्छी समझ रखते हैं, परंतु उन्हें आगे बढ़ने का कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता । ऐसे युवाओ की स्क्रीनिंग कर उन्हें निर्धारित विषय पर वर्चुअल माध्यम से अपनी बात रखने का मौका इस युवा संसद के माध्यम से दिया जा रहा है । जो जनपद स्तर से राज्य स्तर के लिए तथा राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे । राज्य स्तर से ऐसे 3 युवाओं को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में निर्धारित विषय पर अपनी बात रखने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा । श्री विकास कुमार ने बताया कि आज के इस आयोजन में जनपद उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई एवं लखनऊ के प्रतिभाग़ियों को वर्चुअल माध्यम से अपने विचार रखने का अवसर दिया गया ।

जूरी मेंबर के रूप में उपस्थित नरेंद्र श्रीवास्तव पूर्व पुलिस महानिरीक्षक, डॉ नीरजा सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय, आलोक राजा भारत समाचार के टीवी एंकर,  ओमकार नाथ सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता लखनऊ उच्च न्यायालय, एवं दुर्गेश त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता रहे ।

जनपद वार वर्चुअल माध्यम से युवाओं के विचार सभी जूरी मेंबर द्वारा सुने गए और अपने अपने अनुसार से अंक प्रदान किये गए । संकलित अंकों के आधार पर जनपद वार प्रथम एवं द्वितीय युवाओं का चयन किया गया ।  जिन्हें राज्य स्तर पर आगामी 3-4 फरवरी को आयोजित हो रही राज्य स्तरीय युवा संसद  में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा ।

जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह ने उपस्थित सभी निर्णायक सदस्यों को नेहरू युवा केंद्र लखनऊ की ओर से प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित करते हुए सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।

shailjanews: