लखनऊ। देर रात घर नही लौटा था क्लर्क विपिन। मुख्यालय में ही तैनात तीन लोग रात में मुख्यालय मेंपी रहे थे शराब।पुलिस को मौके पर मिली शराब की बोतलें। हजरतगंज पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद। पत्नी सपना सिंह का रो रो कर हुआ बुरा हाल। पत्नी का आरोप विपिन के साथ थे इंचार्ज क्लर्क आकाश और मुकेश, दोनों लोगों ने किसी को नही दी जानकारी। मुख्यालय पर तैनात हैं सुरक्षा गार्ड भी, किसी को भी नही लगी मौत की भनक। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के अंदर बाबू का शव मिलने से फैली सनसनी।