कानपुर ‼️‼️
केडीए वीसी साल भर से कुंभकर्णी नीद सो रहे थे तो ऐसा क्या हुआ को नींद खुलते ही सीधे मैदान में उतार दिए अपने रणबाकुरे और लाव लश्कर लेकर पहुंच गए
सवाल ये उठता है कि प्रसपा नेता विनोद प्रजापति का यो जो 2000 वर्ग गज का कब्जा आज कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गिराया गया है तो इसके पीछे क्या लखनऊ में बैठे अधिकारियों की खुश करने के लिए किया है
बड़ी वजह ये लखनऊ में होटल में हुए हादसे के बाद आनन फानन में प्रसपा पार्टी नेता विनोद प्रजापति पर तुरंत कार्यवाही कर दी गई
आज जो वीसी अरविंद सिंह इस कार्यवाही के बाद फूले नहीं समा रहे है उनको वीसी का चार्ज लिए हुए साल पर हो गया है और तब तक इस भूमाफिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है लेकिन राजधानी में होटल में हुए हादसे के बाद कानपुर के केडीए वीसी जाग गए और राजधानी में नंबर बढ़वाने के लिए 2000वर्ग गज की बरातशाला को जमीदोज कर दिया गया
आम आदमी का साफ तौर पर आरोप है कि विनोद प्रजापति ने कब्जा करके करोड़ रुपए कमा लिए तब केडीए के ये अधिकारी कहा रह गए थे
इसके साथ ही सवाल ये भी उठता है कि दिवांशी गार्डेन के अगल बगल जो कब्जे है उन पर वीसी अरविंद जी नजर कब पड़ेगी
सबसे बड़ा सवाल ये की शहर के में बड़े भूमाफियाओं पर कब होगी कार्यवाही और घंटाघर में बने अवैध 5मंजिला होटलों पर कब गरजे का वीसी साहब का बुलडोजर