लखनऊ 31 जनवरी 2023 (सूचना विभाग) अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ श्री प्रेम प्रकाश जी ने बताया है कि दिनांक 31 जनवरी को अटल बिहारी आवासीय विद्यालय सिथौलीकलां मोहनलालगंज में श्रमिकों के अधिकार विषय पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में तहसीलदार मोहनलालगंज द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में व श्रीमती शक्ति राय श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा श्रमिकों के लिये शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रिवादास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। अन्त में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीगण एवं श्रमिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ

Translate »