बिहार में एक बार फिर से भ्रष्ट अफसर पर कार्रवाई ‼️
विजिलेंस की टीम ने इस अफसर के पास से एक करोड़ से अधिक के कैश बरामद किए। वही 27 लाख की ज्वेलरी भी अब तक बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई टीम ने पटना और बक्सर में शुक्रवार देर रात हुई है। दरअसल, भवन निर्माण विभाग के सेंट्रल डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीत कुमार ₹2 लाख घूस लेते हुए पकड़ाए थे।
भवन निर्माण विभाग को उनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि संजीत कुमार ने 16 लाख की बकाया राशि को स्वीकृत करने की एवज में ₹6 लाख रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद 2 लाख में बात तय हुई। ठेकेदार की शिकायत के बाद विजिलेंस ने इस मामले का सत्यापन किया। जांच के बाद मामला सही पाया गया। इसके बाद संजीत कुमार के गर्दनीबाग स्थित आवास पर पूरा जाल बिछाया गया। जैसे ही संजीव कुमार ने ठेकेदार से रिश्वत लिया, फौरन निगरानी की टीम ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद निगरानी की टीम में संजीत कुमार के आवास की तलाशी ली। देर रात तक चली इस छापेमारी में संजीत कुमार के घर से नोटों से भरे दो बड़े बैग बरामद हुए। मध्य रात्रि तक इनकी गिनती हुई तो पता चला इसमें एक करोड़ से अधिक के कैश हैं।