मा0 नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा जी के नेतृत्व में 1090 चौराहे पर म्यूरल का लोकार्पण

मा0 नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा जी के नेतृत्व में वर्षाऋतु में पैदा होने वाली जलभराव की समस्याओं के निस्तारण हेतु आज नगर में स्थलीय निरीक्षण किया गया।साथ ही 1090 चौराहे पर म्यूरल का लोकार्पण भी किया गया।आज के इस कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी के साथ मा0 महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त, श्री पंकज सिंह, श्री अभय पांडे एवं श्री राकेश यादव, मुख्य अभियंता श्री महेश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सर्वप्रथम सिविल अस्पताल के सामने जलभराव की समस्या के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया।इसके पश्चात विजय खंड में अमृत योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पार्क का जायजा लिया गया, जहां शेष बचे कार्यों को 15 दिनों के अंदर पूरा किये जाने के निर्देश दिए गए।अंत मे गोमतीनगर बाढ़ पम्पिंग स्टेशन के निरीक्षण में पंप को चलवा कर देखा गया।

निरीक्षण के पश्चात 1090 चौराहे पर लगाए गए म्यूरल (मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं) का लोकार्पण किया गया।इस दौरान मा0 मंत्री नगर विकास जी ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 60 दिवसीय अभियान में लखनऊ पास हुआ है।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शहर के मुख्य चौराहों व मार्गों का निरीक्षण किया गया जिससे वे संतुष्ट हुए हैं।अब उन्होने शहर के अंदर के इलाकों में भी और अधिक सफाई एवं विकास कराये जाने की अपेक्षा जाहिर की है।उन्होने कहा कि वे लखनऊ को एक मॉडल सिटी के रूप में देखना चाहते हैं जिससे कि अन्य जिलों के लिए लखनऊ एक उदाहरण के रूप में उभर कर सामने आए। मा0 महापौर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व की अपेक्षा इस बार स्वच्छ भारत मिशन में लखनऊ 129 वें स्थान से 12 वें स्थान पर रहा है।उन्होंने कहा कि भविष्य में मा0 मंत्री जी के सहयोग व मार्गदर्शन में लखनऊ नगर निगम पुरजोर प्रयास कर पहला स्थान हासिल करेगा।

shailjanews: