वन्य प्राणी सप्ताह का समापन

वन्य प्राणी सप्ताह का समापन,
विजेताओं को वितरित किया पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र ।

लखनऊ।

घडियाल पुनर्वास केन्द्र कुकरैल लखनऊ मे वन्य प्राणी सप्ताह का मुख्य अतिथि वन संरक्षक लुप्तप्राय परियोजना उत्तर प्रदेश लखनऊ मनोज कुमार सोनकर ने समापन किया l चेतना फाउंडेशन से आए 50 बच्चों को वन्य प्राणियों के बारे में विस्तार से उनके संरक्षण के बारे में बताया तथा कार्यक्रम में शामिल बच्चों को देश का भविष्य बताया । मनोज सोनकर के शब्दों में बच्चों के लिए स्नेह और सौहार्द दिखा , सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु चेतना फाउंडेशन की सराहना की।
समापन कार्यक्रम के आयोजन के क्रम मे एक प्रश्नोत्तरी प्रत्योगिता का आयोजन भी किया गया l उसी क्रम मे हिमांशु शेखर वन दरोगा द्वारा बच्चों को घड़ियाल, कछुओ, शेर व अन्य वन्यजीवों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। रेनू सिंह वन दरोगा द्वारा 01से 07अक्टूबर तक प्रतिदिन घड़ियाल पुनर्वास केन्द्र कुकरैल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के बारे बारे मे बिस्तार से अवगत कराया गया l प्रतिदिन के कार्यक्रमों का थीम क्रमशः टाइगर ,मगरमछ ,घड़ियाल अविफ़ौना ,डाल्फिन एवं कछुआ ,पक्षी ,शेर रहा l

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि वन संरक्षक मनोज कुमार सोनकर द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। आज के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को रेंज अधिकारी सी0एल0गुप्ता जी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया l पिछले दिनों घड़ियाल पुनर्वास केंद्र के वर्ष 2019 में जन्में घड़ियालो को बाराबंकी वन प्रभाग में घाघरा नदी में विमोचित कर उन्हें उनका प्रकृतवास प्रदान किया गया।
वन्य प्राणी सप्ताह का पूर्ण आयोजन क्षेत्रीय वन अधिकारी सी. एल. गुप्ता के मार्गनिर्देशन एवं प्रोत्साहन में हिमांशु शेखर वन दरोगा, रेनू सिंह वन दरोगा, बहादुर सिंह भोज, जितेंद्र मौर्या वन जीव रक्षक, बृजमोहन वन जीव रक्षक, अवनीश कुमार वन जीव रक्षक, धनंजय सिंह वन रक्षक सहित अन्य समस्त स्टाफ द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।

shailjanews: