विधानसभा अध्यक्ष ने बेहटा बुजुर्ग गांव स्थित जगन्नाथ भगवान के किए दर्शन

कानपुर आउटर/घाटमपुर

भीतरगांव- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार दोपहर भीतरगांव विकासखंड के बेहटा बुजुर्ग गांव स्थित पुरातत्व जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और मंदिर की विशेषता से अभिभूत हुए, जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एवं कानपुर से विधायक सतीश महाना भीतरगांव विकासखंड में स्थित बेहटा बुजुर्ग गांव में स्थित जगन्नाथ के प्राचीन मंदिर पहुंचे, जहां पर भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और मंदिर की विशेषताओं से परिचित हुए, मंदिर भ्रमण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर में बनी कलाकृतियां भी देखी और मंदिर के गुंबद में लगे बारिश के पहले बूंद टपकने वाले शिलापट को भी देखते हुए शिलापट की विशेषताओं को मंदिर के पुजारी से जानकारी ली, बताया कि यहां की कलाकृति अपने आप में अद्भुत है, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष मंदिर की विशेषताओं से अभिभूत नजर आए, स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा रही, अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया अखबारों एवं अन्य माध्यमों से भगवान जगन्नाथ मंदिर की विशेषताएं पता चली, जिससे वह भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने यहां आए हैं, मंदिर बेहद प्राचीन है और अपनी विशेषताओं के चलते देश भर में प्रसिद्ध है, इस दौरान स्थानीय लोगों ने आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष में निकाली जाने वाली जगन्नाथ यात्रा के बारे में बताया, मंदिर के आसपास तथा जगन्नाथ रथ यात्रा मार्ग पर अतिक्रमण और गंदगी के सवाल पर अध्यक्ष द्वारा जल्दी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के सवाल पर अध्यक्ष द्वारा जल्दी व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए जाने की बात कही है, जाते समय स्थानीय ग्रामीणों ने भगवान जगन्नाथ की फोटो भी विधानसभा अध्यक्ष को भेंट की

shailjanews: