
सिल्ट सफाई की तैयारी, मेले में बंद नहर में पानी
बाराबंकी: क़ृषि प्रधान जिले में खेतो की सिचाई के लिए नहरों में छोड़ा जाने वाला पानी किसानो के लिए बहू उपयोगी साबित होता है। नहर के पानी से किसान खेतो की सिचाई के साथ पशुओ की प्यास भी बुझाते है। जिले में फैला नहरों का जाल किसानो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जिले से होकर गुजरी नहरों की सफाई के लिए सिचाई विभाग द्वारा उनकी सिल्ट सफाई कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। जिसमें 154.500 किमी रजबहा और 554.83 किमी अल्पिका की सिल्ट सफाई का कुल 709.33 किलोमीटर क्षेत्र में सिल्ट सफाई का कार्य किया जाना है।
इसी क्रम में सिंचाई विभाग द्वारा देवा मेंला के मद्देनज़र मेले में आने वाले मवेशियों व अन्य कार्यों में उपयोग में लाये जाने के लिए नहर के पानी की व्यवस्था के इंतजाम किए है। नहर बंद हो जाने के बावजूद नहर में बांध बनाकर करीब 12 किलोमीटर क्षेत्र में बंद नहर में पानी जमा किया जा चुका है। पानी रोके जाने से देवा मेला आने वाले व्यापारियों को जल की किल्लत से निजात मिल चुकी है।