सुरक्षा संरक्षा अभिरक्षा करें बैंक _ग्राहक सेवाकेन्द्र ~अमित कुमा

सोनभद्र । मौसम के बदलाव और वैज्ञानिकों की रायशुमारी दिन- अनुदिन चढ़ते पारा और बढ़ते तापमान की बात कर रही है जिससे बदलते परिवेश के मद्देनजर प्रशासनिक अमला भी बेहद संजीदा है जिले का। क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बैंकों और ग्राहक सेवाकेन्दों का निरीक्षक किया। विज्ञान के मुताबिक देर से सक्रिय हो सकता है मानसून तथा 43डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है पारा, परिणति संभावित है दहकती तपिश की। नतीजतन तत्सम्बन्धी तथ्य को लेकर प्रशासन भी बेहद गम्भीर है और इसका परिदृश्य दिखा सीओ के चेकिंग अभियान में। क्षेत्राधिकारी ने ग्राहक सेवा केंद्र एवं विभिन्न एटीएम के सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से आकस्मिक निरीक्षण करने के दौरान इस पर विशेष ध्यान रखते हुए बैंक में आगजनी से बचाव के उपाय और उसकी उपादेयता के बाबत शिद्दत से निरीक्षण किया। सीसीटीवी व्यवस्था एवं किसी दुर्घटना के दौरान चेतावनी अलार्म आदि की स्थिति का परीक्षण करते बैंक एवं ग्राहक सेवा केंद्रों पर उपस्थित ग्राहकों को आर्थिक अपराधों एवं साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया व इससे बचाव के उपाय बताए। एटीएम चेकिंग के दौरान पैसा निकालने आए हुए लोगों को बताया गया कि एटीएम के अंदर एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति ही जाय और उस समय अपने चेहरे पर कपड़ा या मास्क अथवा हेलमेट आदि ना लगाएं क्योंकि ऐसा करना सुरक्षा व्यवस्था के नियमों के विरुद्ध है । साथ ही लोगों को आर्थिक अपराध व साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी विधिवत जानकारी दी गई। सीओ ने बैंक पर उपस्थित सुरक्षाकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया

shailjanews: