हिंदी पखवाड़ा के तहत कार्यशाला  का आयोजन

हिंदी पखवाड़ा के तहत कार्यशाला  का आयोजन

केन्द्रीय संचार ब्यूरों, लखनऊ द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के तहत आज दिंनाक 22 सितम्बर 2022 को सभी इकाई प्रमुखों व कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश, निदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, राजभाषा, लखनऊ ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 एम.एस. यादव, उपनिदेशक, पीआईबी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, श्री मनोज कुमार वर्मा, संयुक्त निदेशक व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह मौजूद रहे।
इस कार्यशाला में सरकारी कामकाज में राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता तथा इसके उत्तरोत्तर प्रयोग विषय पर मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश ने हिन्दी में कार्य करने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बताते हुए सरकारी कामकाज में हिन्दी का इस पर विस्तृत रूप से चर्चा कr। मुख्य अतिथि ने सभी कार्यालयों में हिन्दी में कार्य करने की आकड़े कैसे बनाए जाए, पत्र तैयार तथा टिप्पणी व फाईलों पर कैसे , किस नियम के तहत कार्य किया जाए इस पर विस्तृत रूप से बताया तथा प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जबाब दिया।
इस कार्यशाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मनोज कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए आज के कार्यक्रम की रूप-रेखा व परिचय कराते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों व सभी प्रतिभागियों को हिन्दी में कार्य करने के लिए निर्देशित किया तथा अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में करने पर प्रोत्साहित करने के लिए कहा। श्री वर्मा ने कहा कि  हिंदी लिखना-बोलना हमारे लिये गर्व की बात है। हिंदी दिवस की शुरुआत 14 सितंबर 1953 से की गई है। भारत की सबसे अधिक बोले जाने वाली यह भाषा है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के प्रति पूरे भारतवर्ष में जागरूकता फैलाने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रयोग हो इस बात का ख्याल सभी को करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 एम.एस. यादव, उपनिदेशक, पीआईबी ने कहा कि हिंदी हमारे कामकाज की भाषा है। जनता इसे पढ़ती, समझती एवं बोलती है। इसलिए इसका मानकीकरण कर इसे संचार के तौर पर प्रयोग करते हुए राजभाषा बनाया गया। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारे स्वाभिमान और गर्व की भाषा है। लेकिन हमें देखना होगा कि हिंदी के प्रयोग को लेकर हम कहाँ पिछड़ रहे है। साथ ही  इस बात का भी चिंतन होना चाहिए कि राजभाषा हिंदी के प्रयोग व् उपयोग का और विस्तार कैसे किया जाये।

कार्यक्रम का संचालन क्षे़त्रीय प्रचार अधिकारी राजभाषा अधिकारी श्री जय सिंह ने किया तथा कार्यक्रम की सफलता पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए। इस अवसर पर कार्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित सभी इकाईयों के इकाई प्रमुख मौजूद रहे।

shailjanews: