हेड मास्टर की संदिग्ध मौत, अस्पताल में फंदे से लटका मिला शव
बिहार के भोजपुर में एक हेड मास्टर की संदिग्ध मौत हो गई है. उनका शव आरा के एक अस्पताल में फंदे से लटका मिला है. हेडमास्टर के परिजनों ने कहा है कि उनकी हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया गया है. हेडमास्टर की पहचान मो. अकील के रूप में हुई है. वह शिवहर के डुमरी कचहरी प्रखंड के नयागांव के रहने वाले थे. मो. अकील बड़हरा प्रखंड के बलुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक पदस्थापित थे और पिछले दो साल से कृष्णागढ़ सहायक थाना क्षेत्र के सरैया बाजार स्थित पूर्व मुखिया श्रीराम प्रसाद के घर में बतौर किराएदार रह रहे थे
मो. अकील की मौत के बात ये बात भी कही जा रही है कि वह पिछले कुछ दिनों से परेशान थे उनके बारे में आशंका जाहिर की जा रही है कि उन्होंनें पंखे से लटक कर जान दे दी. उनके मकान मालिक ने भी कहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में रह रहे थे.
जबकि उनके परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. उनके भाई मो शकील ने कहा है कि वह जिस विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यपक थे. वहां उनसे किसी ने मिड डे मील योजना को लेकर रंगदारी की मांग की थी. इसके साथ ही वहां विद्यालय में भवन निर्माण कार्य भी हो रहा था. उसमें भी उनसे पैसे की डिमांड की जा रही थी. मो शकील ने कहा कि उन्होंने आत्महत्या की है या उनकी हत्या कर शव को पंखे से टांग दिया गया है पुलिस इसकी जांच करे.
इधर मृतक प्रधानाध्यापक की पत्नी मौसिन अंजू ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से अपने काम को लेकर बहुत परेशान थे. वह स्कूल में टीसी को लेकर परेशान थे. उनसे वहां जबरन गलत टीसी बनवाया जा रहा था. उनपर गलत टीसी काटने के लिए अभिभावक दबाव बना रहे थे. स्कूल के छात्र कभी बैग छीनकर भाग जाते थे तो कभी कागज. वह लगातार परेशान चल रहे थे. वहीं घटना के बारे में उनके मकान मालिक ने कहा कि वह गर्मी की छुट्टी के बाद जब घर लौटे थे तो परेशान थे. सुबह जब वह अपने घर से नहीं निकले तो हमलोगों ने उन्हें आवाज दी इसके बाद भी जब वह बाहर नहीं आए तो पुलिस को इसकी सूचना दी.