थाना महानगर पुलिस टीम द्वारा दुकान में चोरी करने वाला 01 वांछित चोर गिरफ्तार ।

थाना महानगर पुलिस टीम द्वारा दुकान में चोरी करने वाला 01 वांछित चोर/ नकबजन गिरफ्तार ।

दिनांक- 29.09.2023

कार्यावाही- पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0 बी ) शिरडकर , पुलिस उपायुक्त मध्य व अपर पुलिस उपायुक्त मध्य व सहायक पुलिस आयुक्त महानगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महानगर प्रशान्त कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना महानगर कमिश्नरेट लखनऊ टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. अतुल बाल्मिकी पुत्र अन्नू बाल्मिकी उर्फ बबलू निवासी महरानीगंज घोसियाना बरगवा थाना कोतवाली जनपद गोण्डा को महानगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा आकिब अली निवासी गोपालपुरवा महानगर थाना-महानगर ce Station Mahanagar

लखनऊ की दुकान फैजाबाद रोड बादशाहनगर पर हेवेन बेकरी व कैफे के नाम से है। दिनांक 14.08.23 की रात्रि 01.30 बजे वादी मुकदमा की दुकान में छत से टीन तोडकर फारसिलिंग हटाकर अज्ञात चोरों द्वारा वादी की दुकान से नकद 15,000/- रूपये व अन्य बेकरी का सामान (चाकलेट आदि) चोरी कर लिये गये। वादी की सूचना थाना पर दिनांक 14.08.23 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 175/ 23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया तथा दि0 15.08.23 को एक अभियुक्त प्रदीप बाल्मिकी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त अतुल बाल्मिकी वांछित चल रहा था। महानगर पुलिस

टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त वांछित अभियुक्त अतुल बाल्मिकी पुत्र अन्नू बाल्मिकी उर्फ बबलू निवासी महरानीगंज घोसियाना बरगवा थाना कोतवाली जनपद गोण्डा को दि0 29.09.23 को कुकरैल बन्धा थाना महानगर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर उपरोक्त चोरी की घटना को स्वीकार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त प्राइवेट सफाई कर्मी का काम करता है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका- अभियुक्त अतुल बाल्मिकी पुत्र अन्नू बाल्मिकी उर्फ बबलू निवासी महरानीगंज घोसियाना बरवा कोतवाली जनपद गोण्डा प्राइवेट सफाई कर्मी का काम करता है। अभियुक्त अतुल बाल्मिकी द्वारा अपने साथी प्रदीप बाल्मिकी के साथ अपने शौक व भौतिक लाभ हेतु बादशाहनगर महानगर लखनऊ स्थित हेवेन बेकरी व कैफे की दुकान में दुकान की छस से टीन तोडकर फाल सिलिंग हटाकर दुकान में घुसकर वादी मुकदमा के दुकान में रखे पैसे व बेकरी का सामान (चाकलेट आदि ) चोरी कर लिये गये थे। उक्त अभियोग में पूर्व में एक अभियुक्त प्रदीप बाल्मिकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त अतुल बाल्मिकी मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहा था जिसको महानगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। नाम पता अभियुक्त-

  1. अतुल बाल्मीकि पुत्र अन्नू बाल्मीकि उर्फ ​​बब्लू निवासी महरानीगंज घोसियाना बरगवा थाना कोतवाली जनपद गोण्डा उम्र लगभग 19 वर्ष पंजीकृत अभियोग-
  2. मु0अ0सं0 175/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना महानगर लखनऊ गिरफ्तार करने वाली टीम-
  3. 30नि0 अनुसुफियान अन्सारी थाना महानगर लखनऊ 102. का0 संजय पाण्डेय थाना महानगर लखनऊ
shailjanews: