
बन्द मकानों की रैकी कर चोरी करने वाले 03 शातिर गिरफ्तार
लखनऊ(संवाददाता निशान्त सिंह ): थाना गाजीपुर व डीसीपी उत्तरी क्राइम / सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम रोकथाम जुर्म जरायम मे मामूर थीकि जरिये अभिसूचक सूचना प्राप्त हुई कि एक टेम्पोनंबर UP32RN3446 से तीन संदिग्ध व्यक्ति इंदिरानगर में घूम रहे है और जो दिन भर बंद मकानों की रेकी कर रहे हैं एवं रात मे सेंध मारी कर चोरी कर सकते है। दो ऐसी ही चोरिया में उक्त टेम्पो का इस्तेमाल किया गया है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम बताये गये स्थान कल्याण अपार्टमेंट के पास बंधा रोड पर पहुँची तो दूर से उक्त टेम्पो खड़ा दिखाई दिया जिसमे तीन व्यक्ति मौजूद थे। पुलिस टीम छिपते छिपाते आगे बढ़ रही थी कि पुलिस टीम को देखकर टेम्पो में मौजूद व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर टेम्पो में बैठे तीनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जामा तलाशी लेने पर पहले व्यक्ति जो ड्राईवर सीट पर बैठा था उसने अपना नाम विमलेश कुमार लोधी पुत्र गंगा प्रसाद नि०ग्राम सैरौती थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र 33 वर्ष बताया जिसकेकब्जे से एक मोबाईल vivo कंपनी रंग नीला, एक अदद देशी तमंचा 12 बोर बरामद तथा 1280 रुपये नकद बरामद हुए एवं टैम्पो में आगे की तरफ रखे एक बैग से तीन अदद सब्बल बरामद हुई। तत्पश्चात पीछे बैठे दोनों व्यक्तियों को उतार कर नियमानुसार नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता नि० ग्राम जराहरा थाना इंदिरानगर उम्र 35 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर जिसके नाल में फंसा हुआ एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा 3300/- रुपये नकद व HERO कंपनी का टूटी स्क्रीन का मोबाईल फोन, एक अदद पंजाब नॅशनल बैंक का एटीएम कार्ड, एक न्यूज़ टुडे का राहुल नाम का विजिटिंग कार्ड व राहुल गुप्ता नाम का ही आधार कार्ड बरामद हुआ। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक सिंह उर्फ मोनू पुत्र बचान सिंह निवासी ग्राम मामपुर बाना थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ उम्र 28 वर्ष बताया। जिसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, 2250/- रुपये नकद, oppo कम्पनी का मोबाईल फोन काले रंग का एवं MTR कंपनी का बटन वाला फोन बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त टेम्पो के अंदर सीट के पीछे की तरफ रखी हुई तीन मूर्तिया जिसमे सफेद मटमैली धातु की श्री कृष्ण की मूर्ति, एक पीली मटमैली धातु की बुद्ध की मूर्ति, एक मटमैली पीली धातु की साई भगवान की मूर्ति बरामद हुई। उपरोक्त व्यक्तियों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग इसी ऑटो से दिन भर घूम घूम कर बंद मकानों की रेकी करते है और रात में उन मकानों में चोरी कर लेते है, ताला/लोहे की अलमारी/ग्रिल तोड़ने के लिए इन औजारों का इस्तेमाल करते है साथ में कभी पकडे जाने पर सुरक्षा के लिए इन अवैध तमंचो को साथ लेकर डराने धमकाने के लिए भागने में सहायता प्राप्त करने के लिए करते है। शक के आधार पर टेम्पो की सघन तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के नीचे रखी काली पन्नी से सफेद व पीली धातु, ताम्र व पीली धातु के वर्तन व जेवर बरादम हुए। इसके अतिरिक्त टेम्पो से दो पीले रंग की नंबर प्लेट भी मिली जिन दोनों पर नंबर UP32RN7790 अंकित था।
जिसके बारे में पूछताछ करने बताये कि टिकैतगंज से एक टेम्पो चुरा किया था और उसकी नंबर प्लेट बदलकर लखनऊ मे अपराध करने लगे थे। टेम्पो के चेसिस नंबर को मिलान करने पर चेसिस नंबर MD2B47AX5NWG80268 पाया गया। जिसे ई चालान एप्प पर चेक करने पर ऑटो नंबर UP41BT5097 पाया गया जिसके संबंध में जनपद बाराबंकी के टिकैत नगर कोतवाली में मु0अ0सं0 398/24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत है। बरामद मूर्तियों के बारे मे काफी कड़ाई से पूछताछ करने पर भी किसी भी अभियुक्त ने कोई ठोस लाभप्रद जानकारी नहीं प्रदान की उक्त मूर्तियों को अंतर्गत धारा 317(2) BNS के अंतर्गत कब्जा पुलिस मे लिया गया। अभि०गण के कब्जे से बरामद अन्य माल के सम्बन्ध में विभिन्न थानों पर अभियोग पंजीकृत हैं। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगों में धारा 317 (2) BNS तथा बरामद टेम्पो मे कूटरचित नंबर प्लेट निर्मित कर प्रयोग करना पाए जाने पर धारा 338,336(3),340(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी व बरामद मूर्तियों के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 501/24 धारा 317(2) बी0एन0एस० व अवैध तमंचों की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 502/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम अभि०गण के विरूद्ध थाना गाजीपुर, लखनऊ पर पंजीकृत किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही अभि०गण के विरूद्ध की जा रही है तथा अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपदों से जानकारी की जा रही है।