लखनऊ (संवाददाता निशान्त सिंह): थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-469/2024 धारा – 309(6) बीएनएस व मु0अ0सं0-521/2024 धारा- 74/309(6) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया मोबाइल सैमसंग व 3000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

अपराध का संक्षिप्त विवरण –

1- दिनांक 21.9.2024 को वादिनी मुकदमा श्रीमती विनोद राय द्वारा प्रस्तुत प्रा० पत्र जिसमें एक बाइक सवार तीन व्यक्तियो द्वारा आवेदिका को मारकर जबरदस्ती पर्स छीनने जिससे आवेदिका का सड़क पर गिर जाने एवं चोट लगने विषयक दाखिल किया। जिसके आधार पर मु0अ0सं0-469/2024 धारा 309(6) बीएनएस बनाम एक बाइक सवार तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात, थाना गोमतीनगर कमिश्नरेट लखनऊ पंजीकृत हुआ था एवं विवेचना उ0नि0 मारूफ आलम को सुपुर्द हुयी थी। दिनांक 17.10.2024 को आवेदिका आरती यादव के

2- प्रा० पत्र के आधार पर जिसमें एक बाइक सवार दो व्यक्तियो द्वारा चलती हुयी बाइक पर बैठी आवेदिका का दाहिना हाथ पकड़ कर खीचने एवं आवेदिका का बैग खीचं लेने जिससे आवेदिका का सड़क पर गिर जाने एवं चोटिल होने व बाइक सवार दोनो व्यक्तियो द्वारा बैग के 50 हजार रुपये और गले की सोने की चैन को लेकर भाग जाने विषयक दाखिल किया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-521/2024 धारा- 74/309(6) बीएनएस थाना गोमतीनगर कमिश्नरेट लखनऊ बनाम- एक बाइक (प्लसर या अपाची) सवार दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात उम्र करीब 25 से 30 वर्ष, पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री मनीष कुमार मिश्रा के सुपुर्द किया गया।

मुकदमा उपरोक्त से संबंधित घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगणों द्वारा टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा माल की बरामदगी व अभियुक्तगणों की तलाश पतारसी सुरागरसी करते हुये घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1-आकाश द्विवेदी पुत्र स्वः) योगेन्द्र द्विवेदी निवासी- मड़ियांव गांव थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष 2- आयुष सिंह पुत्र दिल बहादुर निवासी- 14ए/148 शिवाजीपुरम इन्दिरानगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ उम्र 20 वर्ष, 3- आशू रंजन पुत्र

सहारा ओवरब्रिज के नीचे से दिनांक 11.11.2024 दोनो घटनाओं में शामिल थे एवं दोनो घटनाओं में एक ही मोटरसाईकिल पल्सर प्रयुक्त हुयी थी।

अपराध का तरीकाः- अभियुक्त गण से पूछताछ पर बताया कि अभियुक्त आशू रंजन द्वारा घटना के आगे व पीछे की रेकी की जाती थी, दोनो ही घटनाओं में आशू रंजन उपरोक्त द्वारा रेकी की गयी थी एवं अभियुक्तगण आकाश द्विवेदी व आयुष सिंह द्वारा लूट व छिनैती की घटनायें कारित की जाती थी। लूट के पैसे को आपस में तीनों अभियुक्त बांट लेते थे।

नाम पता अभियुक्तगण :-

1-आकाश द्विवेदी पुत्र स्व० योगेन्द्र द्विवेदी निवासी- मड़ियांव गांव थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष

2- आयुष सिंह पुत्र दिल बहादुर निवासी- 14ए/148 शिवाजीपुरम इन्दिरानगर थाना गाजीपुर जनपद

लखनऊ उम्र 20 वर्ष

3-. आशू रंजन पुत्र स्व० मोती लाल निवासी 5/11 सेक्टर 11 सहारा स्टेट जानकीपुरम थाना जानकीपुरम औसत उम्र 19 वर्ष

बरामदगी

1- एक अदद मोबाइल सैमसंग

2-3000 रुपये नकद

3- एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UP 32 HW 0195 (घटना में प्रयुक्त)

अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

➤ गिरफ्तार करने वाली क्राइम टीम श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय 1- उ0नि0 श्री सतीश कुमार क्राइम टीम श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय

2-का0 अजय तेवतिया क्राइम टीम श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय – का0 विशाल चौधरी क्राइम टीम श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय

3 4- का0 सचिन तोमर क्राइम टीम श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय

5-का0 हितेश सिंह क्राइम टीम श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय

6-का0 राहुल पाण्डेय क्राइम टीम श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना गोमतीनगर लखनऊ

1- प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार त्रिपाठी थाना गोमतीनगर लखनऊ 2-30नि0 श्री मारूफ आलम थाना गोमतीनगर लखनऊ

3- 30नि0 श्री मनीष मिश्रा थाना गोमतीनगर लखनऊ 4- उ0नि0 श्री ज्ञान प्रकाश सिंह थाना गोमतीनगर लखनऊ

5- 30नि0 श्री जसीम रजा थाना गोमतीनगर लखनऊ 6- का0 7061 सुनील कुमार थाना गोमतीनगर लखनऊ

Translate »