
साइबर क्राइम सेल के द्वारा शिकायतकर्ता शत प्रतिशत धनराशि 03,30,349/- रूपये वापस कराये गये।
संवाददाता निशान्त सिंह
लखनऊ पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराध में संलिप्त वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व अपराध के रोक थाम के आदेश के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कमिश्नरेट लखनऊ, पुलिस उपायुक्त (अपराध), अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में व सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम के पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से साइबर अपराधियो के द्वारा ठगे गये 03,30,349/-रुपये को शिकायतकर्ता के खाते में पुनः वापस कराया गया है।
शिकायतकर्ता विनय कुमार राठौर के द्वारा अवगत कराया गया कि किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा इनके क्रेडिट कार्ड से विना ओटीपी के आनलाइन शापिंग कर ली थी जिसकी जानकारी इनको नहीं थी, वादी से कुल 03,30,349/- रुपये की ठगी कर ली गयी थी।
03-साइबर सेल द्वारा कृत कार्यवाही –
शिकायतकर्ता द्वारा साइबर सेल में दिये गये प्रार्थनापत्र शिकायत स0-04/2025 को पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार आ० सनीफ रजा के द्वारा प्रार्थनापत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक / कम्पनियो से पत्राचार करते हुए प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही कराते हुये निकाली गयी धनराशि में से 330349 /- रुपये को शिकायतकर्ता विनय कुमार राठौर के क्रेडिट कार्ड खाते में पुनः वापस कराये गये है।
सोशल मीडिया साइट / सर्च इन्जन के द्वारा आनलाइन कस्टमर केयर का मोबाइल सर्च कर काल न करें, अन्यथा आप फ्राड का शिकार हो सकते हैं।