
शादी के बंधन मे एक साथ बंधे 109 जोड़े
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): 20 फरवरी 2025 को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम बाराबंकी में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में 108 हिन्दू तथा 01 मुस्लिम, कुल 109 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम बैजनाथ रावत, अध्यक्ष अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राजरानी रावत अध्यक्ष जिला पंचायत, अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सहित अन्ना सुदन मुख्य विकास अधिकारी, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी हैदरगढ़, सुषमा वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी, अभिलाषा त्रिपाठी जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम, समस्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा नवविवाहित युगलों को आशीर्वाद दिया गया तथा प्रमाण पत्र वितरित किये गये।अध्यक्ष द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि भव्य समारोह मे सम्पन्न हुए विवाह सभी के लिए सौभाग्य की बात है गरीब भी अपनी पुत्रियों का विवाह कर पा रहा है आज उनका सपना साकार हो रहा है और यही नहीं बल्कि इतने भव्य आयोजन के साथ साथ प्रदेश एवं जनपद के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा उन्हें आशीर्वाद भी प्रदान किया जा रहा है, उनके लिए यह अत्यन्त हर्ष एवं गर्व का दिन है। सभी नवविवाहित युगलों एवं उनके परिवारजनों को इसके लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं।