
15 हजार रूपये का इनामि शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।
- चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल व 6980/- रूपये नगद बरामद।
मोहनलालगंज (संवाददाता निशांत सिंह): अभियुक्त आरिफ अपने साथी नागेन्द्र गौतम व प्रकाश उर्फ बाबादीन के साथ मिलकर वाहनों की चोरी करता था। जिसमें अभियुक्त 1. नागेन्द्र गौतम एवं 2. प्रकाश उर्फ बाबादीन पूर्व में थाना मोहनलालगंज से दिनांक 28/07/2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिनकी निशादेही पर चोरी के 10 वाहन बरामद किये गये थे। अभियुक्तों ने अपने तीसरे साथी अभियुक्त मो० आरिफ के साथ मिलकर मौरांवा तिराहे के पास से पल्सर मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 29.03.2024 मु0अ0सं0 113/24 धारा 379 भादवि थाना मोहनलालगंज पंजीकृत किया गया था तथा तहसील मोहनलालगंज गेट से पैशन प्रो मोटरसाइकिल चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना मोहनलालगंज पर दिनांक 04.07.2024 को मु0अ0स0 289/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियोग में अभियुक्त मो० आरिफ का नाम प्रकाश में आने पर मो० आरिफ उपरोक्त फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु दो टीमो का गठन किया गया था जिसमे सर्विलांस टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी को भी लगाया गया। अभियुक्त मो० आरिफ गिरफ्तारी से बचने हेतु लुक-छिपकर रह रहा था तथा बार-बार अपने किराये के कमरे बदल रहा था। फलस्वरूप अभियुक्त के आपराधिक कृत्य व फरार रहने के कारण गिरफ्तारी के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त दक्षिणी महोदय द्वारा वांछित अभियुक्त मो० आरिफ की गिरफ्तारी हेतु 15,000/-रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आज दिनांक दिनांक 14/11/2024 को सर्विलांस से पुलिस उपायुक्त दक्षिणी व थाना मोहनलालगंज की संयुक्त पुलिस टीम को सफलता मिली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मऊ अतरौली तिराहा थाना मोहनलालगंज से गिरफ्तार किया गया जिसके निशादेहीं पर 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01- मो0 आरिफ उर्फ भूरे उर्फ खुशनवाज पुत्र छोटे निवासी चादपुरा गोशमण्डी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच उम्र करीब 24 वर्ष
थाना मोहनलालगंज
- उ0नि0 वीर बहादुर दुबे
- उ0 नि0 साजिद अली
- प्रशिक्षु उ0नि0 अतुल सिंह
- का0 जितेन्द्र कुमार
- का0 अरूण यादव
- का0 विकास जायसवाल
सविलान्स टीम - उ0 नि0 अजीत कुमार पांडेय
- हे0का0 बद्री विशाल तिवारी
- का0 सुनील कुमार
- का0 रविन्द्र सिंह
- का0 अंशु कुमार