कानपुर(अमर यादव- संवाददाता): कानपुर में रावण का 155 साल पुराना मंदिर, दशहरे पर सिर्फ एक दिन खुलता है.. भारत में दशहरा रावण दहन का प्रतीक है जहां रावण को बुराई के रूप में देखा जाता है और उसकी पराजय को विजय के रूप में मनाया जाता है यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है यहां पर बहुत दूर दराज से लोग आकर करते हैं दर्शन आज के दिन प्रातः कालीन मंदिर को खोल दिया जाता है
यह मंदिर कानपुर के मशहूर शिवाला बाजार स्थित है

Translate »