वॉशिंगटन। भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक विवाद के बीच कनाडा में रह रहे भारतीयों खासकर छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया जा रहा है। कनाडा में लगभग 18 लाख भारतीय प्रवासी और 10 लाख एनआरआई हैं। कनाडा में भारतीय छात्रों की संख्या भी बढ़ी है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत आमने-सामने हैं। नए विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब कनाडा ने निज्जर हत्या की जांच में भारत के राजदूत और अन्य राजनयिकों का नाम बतौर पर्सन ऑफ इंट्रेस्ट लिया। भारत ने इन बेतुके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इसके साथ ही भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का फैसला किया। इसके अलावा भारत ने छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का भी निर्णय लिया। इस विवाद के बीच कई नेताओं ने कनाडा में रह रहे

Translate »