रेल हादसे में घायल करीब 400 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्तीः मुख्य सचिव

  • हादसे में मृत लोगों की कन्फर्म संख्या नहीं आयी है
  • बचाव कार्य सुबह होने तक पूरा हो जाने की उम्मीद

भुवनेश्वर। राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना कहा कि बालेश्वर जिले के बाहनगा के पास हुए रेल हादसे में घायल करीब चार सौ लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे में कुछ लोगों की मौत होने की भी खबरें हैं लेकिन मृत्यु को लेकर कन्फर्म संख्या नहीं आयी है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे में घायलों के इलाज के लिए बालेश्वर स्थित मेडिकल कॉलेज, बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल, भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल, जाजपुर जिला मुख्यालय अस्पताल में चिकित्सा के लिए सारे प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और भुवनेश्वर एम्स में भी पूरी तैयारी है। साथ ही इस रास्ते में जितने भी निजी अस्पताल हैं उन्हें भी त़ैयारी रखने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर फिलहाल 50 डॉक्टर भेजे गये हैं। 65 से 70 एबुंलेंस और 30 से 40 बसों को घायलों एवं यात्रियों के लिए लगाया गया है। रातभर यह अभियान जारी रहेगा। उम्मीद है कि सुबह होने तक बचाव कार्य पूरा हो जाएगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि बालेश्वर जिले में जो दुखद ट्रेन हादसा हुआ है उसमें तीन ट्रेने इन्वॉल्व हैं। शालीमार कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से जुडा हादसा है। इसमें दो पैसेंजर ट्रेनों को नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों को को-अर्डिनेट एवं सुपरवाइज करने के लिए वहां के जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, रेंज आईजी पुलिस घटना स्थल पर मुस्तैद हैं। ओड्राफ की चार टीम, एनडीआरएफ की तीन टीम तथा अग्निशमन विभाग की 20 टीम बचाव कार्यों में लगी हैं। रात के समय बचाव कार्य में दिक्कत न हो, इसके लिए इन्फ्लेटेबल टावर लाइट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

shailjanews: