50 पैरा लीगल वालिण्टियर्स को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ में चयनित
18 से 21 जुलाई 2022 तक पैरा लीगल वालिण्टियर्स का 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया
शेष प्रशिक्षण का कार्यक्रम 19, 20 व 21 जुलाई, 2022 को
लखनऊ 18 जुलाई 2022 (सूचना विभाग), राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 50 पैरा लीगल वालिण्टियर्स को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ में चयनित किया गया है, जो पात्र व्यक्तियों, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों, महिलाओं एवं बच्चों, समाज के पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन में विधिक साक्षरता एवं विधिक सहायता उपलब्ध करायेंगे। समस्त चयनित पैरा लीगल वालिण्टियर्स का 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 18 जुलाई 2022 से 21 जुलाई 2022 तक के लिये पुराना उच्च न्यायालय कैसरबाग स्थित मीडियेशन सेन्टर में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री राम मनोहर नारायण मिश्रा की अध्यक्षता प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निहारिका जायसवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देशन में पैरा लीगल वालिण्टियर्स एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी (से०नि०) श्री ओम प्रकाश द्वारा किया गया। प्रशिक्षकगण श्रीमती अर्चना सिंह, प्रभारी अधिकारी आशा ज्योति केन्द्र/वन स्टाप सेन्टर एवं श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह पैनल अधिवक्ता द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि पैरा लीगल वालिटियर्स किस प्रकार सामान्य व्यक्तियों की क्या सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन में किस प्रकार कर सकते है।
अन्त में समस्त उपस्थित जन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया गया। शेष प्रशिक्षण का कार्यक्रम दिनांक 19, 20 व 21 जुलाई, 2022 को अन्य प्रशिक्षकगण द्वारा जारी रहेगा।