
गोंडा: गोंडा में 8 महीने की मासूम शगुन की हत्या उसकी मां ने की थी। बेटी पैदा होने के बाद से ही पति, पत्नी को ताना मार रहा था। पति के ताना मारे जाने से परेशान होकर गुस्से में शनिवार देर रात घर के पीछे स्थित टैंक में उसने मासूम को डूबोकर मार डाला। इसका खुलासा बुधवार शाम हुआ।
परसपुर के अभईपुर स्थित मेहरबान पुरवा में 8 साल की शगुन की हत्या के बाद मां ने परिवार वालों को बताया कि बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया। पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन जंगली जानवर के उठा ले जाने की पुष्टि नहीं हुई। घर के पीछे स्थित सेफ्टी टैंक से 40 घंटे बाद मासूम का शव बरामद हुआ।