
साइबर क्राइम सेल के द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से फ्रॉडस्टर द्वारा ठगे गये 86,000.00/-रूपये वापस कराये गये।
लखनऊ(संवाददाता निशान्त सिंह): लखनऊ शिकायतकर्ता शगुफ्ता नाज अंसारी निवासी गोमतीनगर लखनऊ के द्वारा साइबर सेल आकर अवगत कराया गया कि उसको टास्क पूरा करने के नाम पर वाट्सअप ग्रुप में एड कर उसके भिन्न भिन्न खातो से फ्राडस्टर द्वारा कुल 2,05,000.00/- रुपये धोखाधड़ीपूर्वक ट्रांसफर कर लिये गये थे।
(साइबर सेल द्वारा की गयी कार्यवाही ओवर क्राइम कॉल )
शिकायतकर्ता द्वारा अपने साथ हुये साईबर फ्रॉड के सम्बन्ध में साईबर क्राइम सेल में साइबर शिकायत संख्या 5083/2024 दर्ज करायी गयी है, जिस पर प्रभारी महोदय के आदेश के क्रम में आरक्षी मो० आमिर खान के द्वारा प्रार्थनापत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक / टेलीकाम कम्पनियों से इलेक्ट्रॉनिक पत्राचार कर प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये धनराशि 86,000.00/- रूपये पीडिता के खाते में वापस कराये गये । साइबर क्राइम सेल के द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के कारण शिकायतकर्ता अपने पैसे वापस पाकर अत्यन्त प्रसन्न हैं, तथा लखनऊ पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। शेष धनराशि के सम्बन्ध में कार्यवाही प्रचलित है।
अपील- किसी भी वाट्सअप / टेलीग्राम के माध्यम से टास्क कम्पलीट करने के नाम पर कम समय में ज्यादा पैसे कमाने से बचे, फ्राडस्टरो द्वारा शुरू में तो थोड़ा प्राफिट देकर विश्वास में लेकर ज्यादा पैसा अपने खाते में डलवाकर वाट्सअप/टेलीग्राम ग्रुप को डिलीट कर फ्राड किया जाता है।