रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, कई इमारतों से टकराए ड्रोन

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, कई इमारतों से टकराए ड्रोन, सामने आया तबाही का वीडियो रूस के कजान शहर में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। दरअसल कजान में कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन्स टकराए हैं। यह हमला अमेरिका में साल 2001 में हुए 11 सितंबर जैसे हमले की तरह किया गया है।इस हमले में हुए नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से ड्रोन्स रिहायशी इमारतों से टकराए हैं और इमारतों में धमाके हुए और आग लगी, उससे बड़े नुकसान की आशंका है। हमले के वीडियो भी सामने आए हैं।

shailjanews: