अहमदाबाद के सेटेलाइट एरिया में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बाथरूम में नहा रही एक नव विवाहिता का पहले उसके देवर ने न्यूड वीडियो बनाया, वहीं जब महिला ने विरोध किया तो सास और पति ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया है. इस महिला ने दो महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस को दिए शिकायत में 23 वर्षीय महिला ने बताया कि वहां यहां रहने वाले युवक से प्यार करती थी. इसी क्रम में बीते 27 अक्टूबर को ही उसने शादी किया और पति के घर में रहने लगी. पीड़िता के मुताबिक 26 नवंबर की दोपहर में वह नहाने जा रही थी. ठीक उसी समय उसका 14 वर्षीय देवर आया और उसे रोक कर खुद बाथरूम में घुस गया. उसके बाहर निकलने पर वह अंदर गई और नहाने लगी. इसी दौरान उसने देखा कि बाथरूम में उसके देवर का मोबाइल फोन पड़ा है.
पीड़िता ने बताया कि इस फोन में वीडियो रिकार्डिंग हो रही थी और इसमें उसके नहाने के सीन कैद हो गए थे. इस संबंध में जब उसने देवर से पूछा तो उसने कहा कि गलती से फोन छूट गया था. इसके बाद पीड़िता ने अपने पति को घटना की जानकारी दी. वहीं पति ने जब छोटे भाई को इसके लिए डांटा तो उसके माता पिता समर्थन में आ गए. पीड़िता की सास ने यहां तक कहा कि केवल वीडियो ही तो बनाया है, रेप तो नहीं किया.
वहीं पीड़िता के ससुर ने यह कहते हुए मामले को दबाने की कोशिश की कि वह खुद इस तरह की वीडियो देखते हैं. पीड़िता ने बताया कि ऐसे हालात में उसने अलग रहने का फैसला किया और इस संबंध में जब अपने पति को बताया तो उसके पति ने बुरी तरह से मारपीट की है. यहां तक कि उसके हाथ को पकड़ कर घसीटते हुए घर से बाहर भी निकाल दिया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर घरेली हिंसा की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.