जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के रण में उतरने से पहले बहुजन समाज पार्टी को अपने ही कार्यकर्ताओं से दो-दो हाथ करने पड़ रहें है. जयपुर में बसपा के प्रदेश कार्यालय के अंदर प्रभारी राज्यसभा सांसद रामजी गौतम लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक ले रहें थे लेकिन बाहर कार्यकर्ता बवाल काट रहें थे.
बसपा ऑफिस के बाहर हाथों में काले झंडे लिए आक्रोशित कार्यकर्ता ‘BSP के 3 दलाल-गौतम, बाबा और बारूपाल’ के नारे लगाते हुए प्रभारी रामजी गौतम, BSP के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और जोन प्रभारी प्रेम बारूपाल के पुतले फूंके.पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी से पहुंचे बसपा कार्यकर्ताओं ने कहां कि विधानसभा चुनाव में इन तीनों ने पार्टी के साथ गद्दारी करते हुए टिकटो की दलाली की और दूसरी पार्टियों से हाथ मिला डमी प्रत्याशी उतारे. जिसकी वजह से बसपा को करारी हाल झेलनी पड़ी.
वहीं, अब आगे लोकसभा चुनाव है और उससे पहले इन तीनों को अगर पार्टी पद से नहीं हटाती है तो परिणाम जीरो रहेगा.