टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. शो को फैंस काफी पसंद करते हैं. इस शो के हर एक किरदार की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है. देशभर के लोग इस शो को देखते हैं. हाल ही में इस शो में सोढी का रोल प्ले करने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह सोढी को लेकर ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक्टर के पिता ने दरअसल उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. पिछले 6 दिनों से तारक मेहता के शो में रोशन सिंह सोढी का रोल प्ले करने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह सोढी का तो पता नहीं चल पाया है लेकिन उन्हें लेकर कुछ अपडेट्स जरूर आए हैं.
मामले की बात करें तो गुरुचरण सिंह सोढी दिल्ली स्थित अपने घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे लेकिन वे मुंबई पहुंच ही नहीं सके. एक्टर के पिता ने पुलिस में कम्प्लेन भी दर्ज कराई है और पुलिस किडनैपिंग के तर्ज पर इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि दिल्ली के पालम समेत कई अलग-अलग इलाकों में एक्टर को पीठ में बैग थामे हुए देखा गया. इसके अलावा एक्टर ने दिल्ली के एक एटीएम से 7 हजार रुपये भी निकाले हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर पैसों की तंगी से भी जूझ रहे थे. 22 तारीख को वे अपने घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे और वे 24 तारीख को अपने घर से ही 2-3 किलोमीटर दूर एक लोकेशन पर मौजूद थे. उनकी पैसों की तंगी को उनके गुमशुदा होने से जोड़कर देखा जा रहा है. उनकी खुद की तबीयत तो ठीक नहीं थी
इसके अलावा उनकी मां की तबीयत भी काफी समय से खराब चल रही थी. फिलहाल उनकी मां की तबीयत अब ठीक है और वे घर में आराम कर रही हैं. वहीं घर के सभी सदस्य तो इसी बात से चिंतित हैं कि आखिर गुरुचरण कहां चले गए. फैंस और टीवी इंडस्ट्री के उनके करीबी भी उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.