गुजरात के सूरत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 13 साल के लड़के को सोने के कीमते गहनें और 14 लाख रुपये चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग आरोपी फ्लैट के वॉशरूम का शीशा निकालकर अंदर घुस गया था और सामान लेकर फरार हो गया था, जिसे अब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
यह घटना शहर के डूमस रोड की एक रेजिडेंसी इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, वाय जंक्शन के पास वास्तु लक्जरीया की रहने वाली प्रियंका कोठारी के फ्लेट में 26 अप्रैल की रात चोरी हुई थी. प्रियंका के मुताबिक, दोपहर के समय वह फ्लैट के गेट पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ बाहर गई थी.जब वह रात को 8 बजे फ्लैट पर वापस लौटी तो उसे घर का सामान बिखरा हुआ मिला था.
प्रियंका की माने तो अज्ञात चोर पहली मंजिल पर बैडरूम के साथ अटैच बाथरूम की खिड़की का शीशा निकालकर फ्लैट के अंदर घुस गया था. इस दौरान वह बैडरूम में आ गया, जहां उसने ड्रावर में रखे सोने की चेन, अंगूठी और ब्रेसलेट आदि चुरा लिए. इसके अलावा नकद 10 हजार रुपये समेत कुल 8.94 करीब 9 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गया था.
इसके बाद प्रियंका ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई थी. पुलिस की टीम पिछले 6 दिन ने चोर को पकड़ने के लिए कोशिश में जुटी हुई थी और पुलिस को अब सफलता मिली. पुलिस की टीम ने लाखों की चोरी करने वाले 13 साल के एक नाबालिग चोर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.