विद्यालय की टापटेन छात्राओं को मिठाई खिलाकर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
मऊ:- नदवासराय,तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के देवर्षि इण्टर कालेज देवलास प्रांगण में बुधवार की सुबह स्वागत समारोह आयोजित कर यूपी बोर्ड परीक्षा मे विद्यालय की टापटेन रही छात्राओं को विद्यालय प्रबन्धक अजय प्रताप सिंह प्रधानाचार्य रामाकांत सिंह ने मिठाई खिलाया और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय के बेटे और बेटियों ने अपने लगन और परिश्रम से जो परिणाम लाया है वह हम सभी के लिए गौरव का विषय है।
विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा कुमारी अर्चना 91.17%इण्टरमीडिएट की छात्रा श्रेया सिंह ने89.80%अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया हाईस्कूल में द्वितीय और तृतीय स्थान पर मन्तशा परवीन90.67%वन्दना कुमारी90.17% रही जबकि इण्टरमीडिएट मे द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशःआंचल88.20%नन्दनी शर्मा86.20%रही इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व
प्रधान बरबोझी आशीष प्रताप सिंह विशाल यादव कनक पाण्डेय दिव्या भारती शिवानी सिंह आशुतोष रत्नप्रिया खुशी अंजू चौहान दिनु राजभर महक शेख इशु पाण्डेय मधु चौहान श्रेया गुप्ता रीचा यादव सहित विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।