बारिश में झोपड़ी पर गिरा पेड़, डीएम ने सीएचसी पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से भिजवाया अस्पताल

बारिश में झोपड़ी पर गिरा पेड़, डीएम ने सीएचसी पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से भिजवाया अस्पताल

लखीमपुर खीरी 07 अक्टूबर। शुक्रवार की शाम तहसील निघासन, ब्लॉक रमियाबेहड़ की ग्राम पंचायत पडुवा के मजरा बोझिया में बारिश में झोपड़ी पर एक पेड़ गिरने की घटना की सूचना मिलते ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह फौरन रवाना हुए।

करीब 05 बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने घायलो का चिकित्सकों से कुशल क्षेम जाना। परिजनों को ढाढ़स बंधाया। सीएमओ की मौजूदगी में चिकित्सकों की टीम ने गंभीर रूप से घायल एक महिला व उसके 06 वर्षीय पुत्र निखिल का प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय ओयल रेफर किया। डीएम ने घायलों को अपने सम्मुख एंबुलेंस के जरिए तत्काल जिला चिकित्सालय ओयल भिजवाया। फोन करके ओयल के चिकित्सकों को एंबुलेंस का नंबर नोट कराकर फौरन बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता, एसडीएम राजेश कुमार, बीडीओ प्रीति तिवारी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा।

Translate »