मेरठ में महिला एआरटीओ पर पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश

मेरठ में महिला एआरटीओ पर पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश,चार हिरासत में मेरठ एआरटीओ प्रीति पांडेय पर चेकिंग के दौरान ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। लाठी-डंडों से लैस दर्जनों लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान एआरटीओ की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर को कॉलर पकड़कर बाहर खींचा और महिला एआरटीओ का मोबाइल भी छीन लिया।महिला एआरटीओ प्रीति पांडेय ने दौराला थाना में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।महिला एआरटीओ प्रीती पांडेय ने बताया कि दौराला के पास मसूरी रोड पर चेकिंग कर रही थीं।

इस दौरान उन्होंने एक ओवरलोड ट्रक को रोका तो चालक ने उसकी गति तेज कर दी और मौके से फरार हो गया। एआरटीओ ने अपनी टीम के साथ ट्रक का पीछा किया। इस दौरान चालक ने आरटीओ प्रवर्तन टीम के ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर एआरटीओ और उनकी टीम को घेर लिया।इसके बाद गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों ने एआरटीओ के साथ अभद्रता की। लोगों ने एआरटीओ के ड्राइवर और उनके स्टाफ के साथ मारपीट की। उन्होंने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है।

Translate »