
जिलाधिकारी ने नवीन मंडी स्थित गेंहू क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण
(गेहूँ तौल करने वाले कृषकों को डीएम ने मिठाई खिलाकर व माला पहना कर किया स्वागत)
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): बुधवार 02 अप्रैल को जिलाधिकारी, शशांक त्रिपाठी ने अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/ जिला खरीद अधिकारी, बाराबंकी के साथ नवीन मण्डी बाराबंकी में स्थित गेहूँ क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि नवीन मण्डी बाराबंकी में विपणन शाखा के कुल 05 गेहूं क्रय केन्द्र संचालित है, जिसमें गेहूँ क्रय केन्द्र- बाराबंकी मण्डी प्रथम पर अनूप कुमार वर्मा, केन्द्र बाराबंकी मण्डी द्वितीय पर कात्याईनी शंकर द्विवेदी, केन्द्र- बाराबंकी मण्डी तृतीय पर गीता कुलश्रेष्ठ, केन्द्र बाराबंकी मण्डी चतुर्थ पर दीपिका दूबे एवं केन्द्र बाराबंकी मण्डी पंचम पर राजेश कुमार पाण्डेय केन्द्र प्रभारी के रूप में तैनात है। निरीक्षण के समय नवीन मण्डी बाराबंकी में संचालित समस्त गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूँ खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं यथा- इलेक्ट्रानिक कांटा, पावर डस्टर, एनालिसिस किट एवं लैपटॉप आदि समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण पायी गयी। केन्द्र प्रभारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अभी गेहूँ की कटाई शुरू हुई है तथा अब गेहूँ की आवक प्रारम्भ हो रही है। निरीक्षण के समय केन्द्र बाराबंकी मण्डी प्रथम पर कृषक ओम प्रकाश निवासी ग्राम बनकुइंया का लगभग 15.00 कु० गेंहू, केन्द्र बाराबंकी मण्डी द्वितीय पर मनोज वर्मा निवासी ग्राम- बनकुइंया का लगभग 05.00 कु० गेंहू एवं केन्द्र- बाराबंकी मण्डी पंचम पर श्री अशोक कुमार मौर्य निवासी ग्राम पारा खन्दौली का लगभग 08.00 कु० गेहूँ की तौल होती पायी गयी। केन्द्र-बाराबंकी मण्डी तृतीय एवं बाराबंकी मण्डी चतुर्थ पर अभी गेहूँ की तौल प्रारम्भ नहीं हो सकी है। जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र पर गेहूँ तौल करने वाले कृषकों को मिठाई खिलाकर व माला पहना कर स्वागत किया गया तथा मौके पर उपस्थित समस्त गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि केन्द्र पर आने वाले कृषकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये तथा कृषकों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक गेहूँ का क्रय कर लक्ष्य की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर रमेश कुमार जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।