डीएम

लखीमपुर खीरी: बुधवार की देर शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास महकमे से जुड़े अफसरों संग जरूरी बैठक की, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, पीड़ी एसएन चौरसिया, डीसी राजेंद्र श्रीवास, विपिन चौधरी, विकास महकमें से जुड़े अफसर, सभी बीडीओ एडीओ (पं) मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि जनता दर्शन को और अधिक प्रभावी बनाएं। जनसुनवाई अवश्य करें। जनता से मिलने के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे के मध्य अधिकारी अपने दफ्तरों मेें जरूर मौजूद रहें। अगर किसी जरूरी काम से उन्हें कहीं जाना पड़ता है तो अपने मातहत अधिकारी को जनता की समस्या सुनने के लिए तैनात करने के बाद ही जाएं। जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्राम चौपाल के दौरान अफसर ग्राम वासियों विशेष कर किसानों को पराली प्रबंधन के उपाय बताए।

हर गांव में फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव, सुनिश्चित कराए अफसर : डीएम
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह में डीपीआरओ और बीडीओ को निर्देश दिए कि जिले के सभी ग्राम पंचायतो में ग्राम प्रधान व सचिव के नेतृत्व में गांवों के हर गली मोहल्ले में एंटी लार्वा, ब्लीचिंग पाउडर, फॉगिग, एंटी लार्वा का छिड़काव हो। गांवों में अभियान चलाकर साफ-सफाई, फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव करते हुए लोगों को जागरूक किया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि ऐसे सफाई कार्मिक जो अपने कार्यदायित्व के प्रति सजग न होकर हीलाहवाली कर रहे हैं एवम् सफाई अभियान के दौरान अनुपस्थित मिल रहे हैं। उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
सामुदायिक शौचालय की व्यवस्थाएं कराए दुरुस्त, निरीक्षण में मिली गंदगी तो नपेंगे सचिव : डीएम
डीएम ने कहा कि सामुदायिक शौचालय को एक सप्ताह में दुरुस्त कराए। एक सप्ताह बाद वह स्वयं सामुदायिक शौचालय का रेंडम चेक कराएंगे, जहां शौचालय गंदे मिले वहां के ग्राम सचिव को सस्पेंड किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम सचिव यह सुनिश्चित कराए कि वह अपने क्षेत्र में आने वाले सामुदायिक शौचालय का सप्ताह में दो बार अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें।
अवशेष प्रबन्धन यन्त्रों के बगैर न हो कम्बाइन का संचालन, कराए सुनिश्चित : डीएम
डीएम ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फसल की कटाई से रबी की बुवाई तक मानीटरिंग की कार्यवाही व्यापक स्तर पर की जाए। फसल कटाई के दौरान प्रयोग की जाने वाली कम्बाइन हार्वेस्टर के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर अथवा स्ट्रा रेक एवं बेलर अथवा अन्य कोई फसल अवशेष प्रबन्धन यन्त्र का उपयोग किया जाना जरूरी होगा। यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त व्यवस्था बगैर कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर से कटाई न करने पाये। यदि कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर अथवा स्ट्रारेक एवं बेलर या अन्य फसल अवशेष प्रबन्धन यन्त्रों के बगैर चलते हुयी पायी जाये तो उसको तत्काल सीज करते हुये कम्बाइन स्वामी के स्वयं के खर्च पर सुपर स्ट्रा- मैनेजमेन्ट सिस्टम लगवाकर ही छोड़ा जाये।


गो आश्रय स्थल की सभी व्यवस्थाएं कराए चाक-चौबंद, सप्ताह में दो बार करें चेक
डीएम ने अफसरों को गो आश्रय स्थल की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए निर्देशित किया। गौशाला प्रबंधन के लिए एसडीएम, बीडीओ एवं वेटरनरी ऑफिसर आपसी समन्वय रखकर गौ आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनवाते हुए आदर्श बनवाएं। उन्होंने जिले में निराश्रित गौवंश संरक्षण, भूसा संग्रहण, गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश तथा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत सुपुर्द बेसहारा गोवंशो के भरण-पोषण के लिए डीबीटी प्रक्रिया के जरिए होने वाले भुगतान की प्रोगेस जानी, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।

Translate »