महाकुंभ में आए हुए एक श्रद्धालु अचानक से बेहोश होकर गिर गए DIG अजय पाल शर्मा ने पीड़ित श्रद्धालु की मदद

प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ में आए हुए एक श्रद्धालु अचानक से बेहोश होकर गिर गए, तभी मौजूद DIG अजय पाल शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ निकल रहे थे। उन्होंने तुरंत टीम को रोककर पीड़ित व्यक्ति की मदद करने के लिए कहा और उसके बाद सभी ने पीड़ित श्रद्धालु के हाथ पैर मलने शुरू किया और उसे ठीक किया।

shailjanews: