लखनऊः(संवाददाता निशांत सिंह): पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में थाना विकासनगर की पुलिस की सक्रियता और सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। घटना 15/16 दिसंबर 2024 की भोर में लगभग 4:00 बजे की है, जब थानाध्यक्ष विकासनगर रात्रि गश्त/पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान पावर हाउस रोड (पीएनबी बैंक के सामने) सड़क बीच में धंसी हुई दिखाई दी। थानाध्यक्ष ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए मौके पर सेकेंड मोबाइल टीम को बुलाया और पुलिस बल की मदद से बैरिकेटिंग कर दी। नगर निगम को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस बल को सुरक्षार्थ स्टैण्ड बाई मोड पर रखा गया है। पुलिस बल ने सुरक्षा के लिए इलाके को घेर लिया और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए। पुलिस की तत्परता और सही समय पर कार्रवाई के कारण न तो किसी प्रकार की जान-माल की हानि हुई और न ही कोई बड़ा हादसा हुआ। नागरिकों से अपील की गई है कि अग्रिम व्यवस्था होने तक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

Translate »