सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत हुआ तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सोमनाथ मिश्र(संवाददाता)
बाराबंकी: सड़क हादसो में कमी लाने हेतु परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत 09 जनवरी 2025 को परिवहन निगम के बस अड्डे पर यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की अध्यक्षता मे तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे स्वास्थ्य विभाग सी0एच0सी जाटा बरौली के चिकित्सको की टीम द्वारा वाहन चालकों एवं परिचालकों, कर्मचारियों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण शिविर में लगभग 100 चालको, परिचालको का ब्लड़ प्रेशर, शुगर समेत आंखो की जांच की गई। शिविर के दौरान यात्री/मालकर अधिकारी ने चालको को सड़क पर वाहन चलाते समय जल्दबाजी न करने, महिलाओ को पूरे सम्मान के साथ बसो मे यात्रा कराने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर बस स्टेशन प्रभारी ए0के0 अवस्थी समेत अन्य कर्मचारी, चालक-परिचालक मौजूद रहे।

Translate »