
लखनऊ के काकोरी व मलिहाबाद कोतवाली बॉर्डर पर हरदोई मार्ग पर बेणेश्वर सड़क हादसा फ्रेंचाइजी में कार्य कर रहे डंपर की लापरवाही से बीचो-बीच सड़क पर डंपर खड़ा कर ड्राइवर फरार।
जानकारी के अनुसार एन एच ए आई वर्क आर्डर में यह डंपर करता था काम…जिला हरदोई से बेनीगंज से निकली हुई थी बारात बेनीगंज से लखनऊ जा रही थी बारात कोतवाली काकोरी एवं मलिहाबाद की सीमा बॉर्डर पर हुआ है यह हादसा।
जिसमें सवार बाराती को आई गंभीर चोटें एवं आधा दर्जन लोगों के पैर टूटे हुए हैं सूत्रों के अनुसार जिनको काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है हालांकि अभी किसी की जनहानि की पोस्ट नहीं हो पाई है ।
सीमा बॉर्डर के फिर चलते दोनों थानों की फोर्स मौके पर मौजूद एवं राहत बचाओ कार्य निरंतर कार्य जारी है स्थानीय लोगों एवं पुलिस बल द्वारा बस में फंसे ड्राइवर को बेहद ही मुश्किल से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है।