सोमनाथ मिश्र संवाददाता
बाराबंकी,एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वतखोर लेखपालों पर ताबड़तोड़ की जा रही कार्रवाई से नाराज़ लेखपालो ने शनिवार को शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने पहुंची एंटी करप्शन की टीम पर ही हमला कर दिया। लेखपालों ने एंटी करप्शन से शिकायत करने वाले किसान को भी पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया है। बताते चले कि बीती 17 दिसंबर को एक किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने गदिया के लेखपाल दीपक यादव और उसके मुंशी शमशेर को 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लेखपालों में काफी रोष है। बताया जा रहा है कि शनिवार को एंटी करप्शन की टीम शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने नवाबगंज तहसील पहुंची थी। इसी बीच लेखपालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने एंटी करप्शन की टीम पर हमला कर दिया। लेखपालों ने टीम को बंधक बनाने के साथ ही उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर डाली। बताया जा रहा है कि मारपीट में एंटी करप्शन की टीम के सदस्यों को चोट आई हैं। वहीं शिकायतकर्ता को भी सिर फोड़कर लहुलुहान कर दिया गया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने लेखपालों के चंगुल से शिकायतकर्ता किसान व एंटी करप्शन टीम को निकाला है। बताया जा रहा है कि हमले में घायल शिकायतकर्ता व एंटी करप्शन टीम की तरफ से नगर कोतवाली में लेखपालों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। इसके बाद सैकड़ों लेखपाल कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया है। महिला लेखपालों ने अपने साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। ADM, CO समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Translate »