बिहार-बंगाल सीमा से सटे रामपुर विलायतीबाडी में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर गांववालों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया. हमले में किशनगंज पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका सदर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
बीते 15 मई को सदर थाना क्षेत्र के गाछपाड़ा के पास ड्राइवर को अगवा कर मक्का लदे ट्रैक्टर की लूट हुई थी. सदर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को पुलिस टीम मामले में आरोपी नूर आलम का पीछा करते हुए दौला पंचायत पहुंची. वहां से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. लेकिन उसके परिजन और ग्रामीण हाईवे पर पहुंच गए और पुलिस के वाहन पर पथराव करने लगे. ग्रामीणों के हमले के बाद किशनगंज पुलिस की टीम किसी तरह वहां से बचकर निकली. किशनगंज पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस का पिस्टल छीनने की कोशिश की.पथराव में किशनगंज थाना की टीम घायल हो गई. घायलों में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, अंकित कुमार और तकनीकी सेल के इरफान शामिल हैं.दालखोला एसडीपीओ रतींद्र नाथ विश्वास ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस पर जब ग्रामीणों ने हमला किया तो पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग कर दी. स्थानीय निवासी ने बताया कि पुलिस की गोली से दो ग्रामीण भी घायल हो गए. घायल ग्रामीणों का इलाज चाकुलिया में चल रहा है. किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि दो राउंड फायरिंग पुलिस की ओर से की गई थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.