
अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित लखनऊ जोन की 30 वीं अन्तर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रतियोगिता का किया गया समापन
बारांबकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में आयोजित तीन दिवसीय लखनऊ जोन की (कुश्ती क्लस्टर (महिला/पुरुष) कुश्ती, बाक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग व आर्म रेसलिंग) 30 वीं अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता-2025 में लखनऊ जोन के जनपद सुलतानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, खीरी, अम्बेडकर नगर एवं लखनऊ कमिश्नरेट सहित कुल 07 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं मनोयोग से भाग लिया एवं अच्छे अनुशासन का परिचय देते हुये प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।दिनांक 04 मार्च 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह द्वारा विजेता खिलाड़ियों व टीम को पुरस्कृत कर प्रतियोगिता का समापन किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी मौजूद रहे एवं सम्पूर्ण प्रतियोगिता प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में सकुशल सम्पन्न करायी गई।