ADG साहब का रोमेंटिक सांग, सोशल मीडिया पर वायरल ।
प्रयागराज के ADG Police प्रेम प्रकाश का महिला के साथ रोमेंटिक ड्यूएट सांग इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । ADG साहब महिला के साथ “मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से’ गाना बड़े रोमेंटिक अंदाज़ में गाते दिख रहे हैं । जिसने भी ADG साहब और महिला का ड्यूएट सांग सुना हैरान रह गया क्योंकि ADG साहब बेहद सख्त छवि के पुलिस अधिकारी माने जाते हैं और अपने काम और पुलिसिंग का लोहा मनवा चुके हैं …. लेकिन ये कैसे हो गया जब ADG साहब सुंदर सी महिला के सुर में सुर मिलाने लगे । लोग कहने लगे कि रिटायरमेंट से पहले ADG साहब पर उम्र का असर हो गया है । कोई कुछ कह रहा है कोई और कुछ ।…… अगर आप ADG साहब को जानते हैं तो आप भी जरूर चौंक गये होंगे लेकिन आप चौंकिए नही हम आप को सच बताते हैं और ADG साहब के रोमेंटिक अंदाज़ का राज़ भी बताते हैं ।
ये सच है कि ADG साहब ड्यूएट रोमेंटिक सांग गा रहे हैं लेकिन जिसके साथ सुर में सुर मिला रहे है वो कोई महिला नही बल्कि बेहद प्रतिभाशाली माने जाने वाले सिंह भीम सिंह है । दरअसल भीम सिंह एक ऐसे कलाकार हैं जो महिला की ड्रेस में महिला की आवाज़ में और पुरुष की ड्रेस में पुरुष की आवाज़ में गाना गा सकते हैं ।