ग्राहक के जाने के बाद ठग निकाल लेते है ग्राहक के रुपये
हरदोई:- हरदोई में साइबर क्राइम करते हुए एक ठगी का मामला सामने आया है। दिल्ली लखनऊ हाईवे पर हरदोई स्थित लखनऊ रोड पर एक एटीएम पर यूजर्स के हजारों रुपए ठगे गये इसकी कहानी बेहद आचार्य चकित कर देने वाली है। बैंक के जिस एटीएम को आप देख रहे हैं इसमें एक एटीएम मशीन लगी है और एटीएम में जहां से पैसे निकालते हैं वहां पर एक स्टीकर को देखिए यह स्टीकर साइबर क्राइम करने वाले ने लगाया है। ग्राहक पहले कार्ड स्वैप करता है उसके बाद पिन डायल करता है उसके बाद जब पैसे लेने की बारी आती है तो वहां पर एक स्टीकर लगा है।
जिससे कि पैसे बाहर नहीं निकलते।ग्राहक यह सोचकर कि शायद बैंक ने इसको बंद कर रखा है यही सोचकर चला जाता है।ऐसे में साइबर ठग वापस अंदर आते हैं और स्टीकर हटाकर पैसे निकाल कर फिर रफूचक्कर हो जाते हैं। ऐसे ही हरदोई के इस एटीएम पर 8 से 10 ट्रांजैक्शन हुए और पैसे ठग लेकर फरार हो गए हैं हालांकि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की जांच कर रही है। वही ग्राहकों को यह समझना चाहिए कि वह ट्रांजैक्शन जब तक नहीं हो जाता है तब तक उन्हें एटीएम से बाहर नहीं आना है।