लखनऊ: एलडीए के बाद अब नगर निगम भी मुक्त करवाई गई जमीन पर उपवन विकसित करेगा अकबरनगर में अवैध कब्जे हटवाए जाने के बाद 3.6 हेक्टेयर में उपवन विकसित करने की तैयारी है शक्ति उपवन का प्रस्ताव तैयार कर बजट के लिए शासन को भेजा गया है मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी कर काम शुरू करवाया जाएगा उपवन में को एक्सरसाइज के साथ ही लोग वॉक भी कर सकेंगे, इसके साथ ही पिकनिक के लिहाज से भी उपवन को विकसित किया जाएगा