
चिनहट थाना अध्यक्ष भरत कुमार पाठक संयुक्त पुलिस टीम का लोगों ने काफी सराहना किया
(शैलजा न्यूज़)
संवाददाता निशान्त सिंह
लखनऊ: लखनऊ वादी मुकदमा राम मिलन द्वारा दिनांक-20.05.2023 को वाहन संख्या यूपी- 32जेआर 3129 द्वारा वादी की बहु पूजा उम्र 28 वर्ष को पीछे से टक्कर मार देने के कारण मृत्यू हो जाने के संबन्ध में मु0अ0सं0-213/2023 धारा 279/304ए भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष भरत कुमार पाठक द्वारा कि जा रही थी जिसमें साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त 1. अभिषेक शुक्ला पुत्र संगमलाल शुक्ला निवासी कोठियार घोसियान पट्टी थाना कोतवाली पट्टी जनपद प्रतापगढ हाल पता किरायेदार डीके उपाध्याय के मकान में प्लाट नं. 18 कमलानेहरू नगर कमता थाना चिनहट जनपद लखनऊ उम्र 36 वर्ष को कमला नेहरू नगर कमता प्लाट नं. 18 के पास जाने वाली गली के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जी रही है। अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ से जानकारी मिली की मृतका पूजा यादव को इंश्योरेश के पैसे का लाभ लेने हेतु षड्यन्त्र कर गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर देना बताया गया। उपरोक्त मुकदमे में अभियुक्तगण 1. कुलदीप सिंह पुत्र सर्वेश सिंह निवासी राधापुरम कालोनी थाना चिनहट जनपद लखनऊ मूल पता ग्राम बसौली थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी उम्र 27 वर्ष 2. दीपक वर्मा पुत्र विनोद वर्मा निवासी सूरतगंज थाना-मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी हाल पता इन्दिरानगर सेक्टर 12 निकट इस्माइलगंज चौकी थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र 25 वर्ष 3. आलोक निगम पुत्र स्व. छोटेलाल निगम निवासी 499/30 हसनगंज डालीगंज थाना हसनगंज जनपद लखनऊ उम्र 38 वर्ष को दिनांक 01.10.24 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है व अभियुक्त 01. राममिलन पुत्र मदन अस्थानी निवासी कंचनपुर मटियारी प्रणामी मन्दिर के पास थाना चिनहट जनपद लखनऊ 02. अभिषेक पुत्र राममिलन निवासी उपरोक्त ने दिनांक 18.10.24 को मा० न्यायालय मे आत्म समर्पण किया।