बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र):दिनांक 11 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली नगर व रामनगर पुलिस द्वारा भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र पुलिस अनुभावात्मक अधिगण कार्यक्रम Student Police Experiential Learning Programme (SPEL) द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र/छात्राओं से संवाद स्थापित कर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया साथ ही चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस कार्यप्रणाली, महिला सम्बन्धी अपराधों, आपराधिक नियत्रंण, साइबर अपराध, मानव तस्करी, यातायात नियन्त्रण, कानून व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज, मोहन लाल वर्मा डिग्री कॉलेज व पीजी कॉलेज रामनगर के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक मणि त्रिपाठी, उ0नि0 पप्पू सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Translate »