लखनऊ थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा हाईवे के किनारे खडे वाहनों से चोरी करने वाले शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है, जिसमें 82 गत्ते रिफाइण्ड तेल, 14 गत्ते कीटनाशक, 19 अदद टायर, 9 गत्ते पेंट, 9,900/- रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त दो अदद लग्जरी SUV वाहन भी शामिल है। दिनांक 21.12.2024 की रात्रि को थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा सुल्तानपुर-लखनऊ हाईवे पर बने गंगागंज बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। तभी सुल्तानपुर की तरफ से एक बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी आते हुए दिखाई दी, जिसको संदिग्ध मानते हुए चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो चालक गाड़ी बिना रोके ही तेजी से बैरियर से भागते हुए निकल गया। पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा करते हुए अर्टिगा गाड़ी को कस्बा गोसाईगंज चौकी के पास रोक लिया गया। कार सवार 05 लोगों से नाम पता पूछते हुए गाड़ी को चेक किया गया तो बीच वाली सीट के नीचे नम्बर प्लेट वगियर के पास बने खाली जगह पर कटर (चाकू) बरामद हुआ। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग हाईवे पर एकांत में खड़े वाहनों के तिरपाल को इसी कटर/चाकू से काटकर सामान को चोरी कर लेते हैं। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारी दूसरी टीम भी है जो कि नेवी ब्लू कलर की महिन्द्रा XUV-700 गाड़ी से 05 लोग कमता चिनहट के आसपास हैं। हम लोग मिलकर चोरी करते हैं और बरामद सामान को अपने आधारखेड़ा कुर्सी रोड गुडम्बा स्थित किराये के कमरे में रखते हैं। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा चिनहट चौराहे के पास पंहुचकर दूसरी गाड़ी महिन्द्रा XUV-700 को भी पकड़ लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर बीच वाली सीट के नीचे फ्लैश लाइट (लाल नीली बत्ती) एवं गियर के पास आगे की तरफ बने खाली जगह से एक कटर/चाकू बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों द्वारा बताये गये आधारखेड़ा गुडम्बा स्थित किराये के कमरे में जाकर ताला खुलवाकर देखा गया तो भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ। अभियुक्तगणों द्वारा बरामद रिफाइण्ड आयल को दिनांक 12.12.2024 की रात को लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे कस्बा अमेठी थाना क्षेत्र


गोसाईगंज में खड़े डीसीएम का तिरपाल काटकर चोरी किया जाना बताया गया। बिरला OPUS पेंट को दिनांक 12.12.2024 की रात कोलखनऊ-सुल्तानपुर हाईवेजलसा रिसार्ट के पास थाना क्षेत्र सुशान्त गोल्फ सिटी में खड़े डीसीएम का तिरपाल काटकर चोरी किया जाना बताया गया। शानसल्फ कीटनाशक को दिनांक 17.12.2024 की रात को थाना सरोजनीनगर क्षेत्र में खड़े ट्रक से चोरी किया जाना बताया गया एवं केली कम्पनी के टायरों को दिनांक 19.12.2024 की रात को रिद्धि ट्रांसपोर्ट के सामने थाना क्षेत्र सरोजनीनगर में खड़ी पिकअप वाहन से चोरी किया जाना बताया गया। अभियुक्तगणों को थाना क्षेत्रान्तर्गत लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे गंगागंज बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

माडस आपरेन्डी:-

सभी अभियुक्तगण आपस में मित्र थे, जिनके द्वारा लग्जरी SUV कारों का प्रयोग करकेरात्रि में राष्ट्रीय राजमार्गों/मुख्य मार्गों में एकान्त में खड़े मालवाहक वाहनों डीसीएम/ट्रक/पिकअप आदि में लदे सामान को बरामद 02 अदद कटर/चाकू का प्रयोग करके तिरपाल काटकर चोरी कर लिया जाता था। अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस चेकिंग से बचने के लिये अपनी SUV गाड़ियों में फ्लैश लाइट (लाल-नीली बत्ती) का प्रयोग किया जाता था। अभियुक्तों ने आधारखेड़ा कुर्सी रोड गुडम्बा में एक किराये का कमरा ले रखा था, जिसमें उनके द्वारा चोरी के सामान को अपने SUV वाहनों में लाकर रखा जाता था।

Translate »