बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ शोसल डिफेंस (एनआईएसडी) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नशामुक्त भारत अभियान ‘‘ एक युद्ध, नशे के विरूद्ध” संकल्प के साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम विषयक नशामुक्ति जागरूकता व शपथ कार्यक्रम का आयोजन बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा शहर के लखपेड़ाबाग स्थित आनन्द विहार कान्वेंट इंटर कॉलेज में 08 अप्रैल को आयोजत किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह के बतौर प्रतिनिधि नारकोटिक्स सेल प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक अनूप शुक्ला, विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय बाबू, जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनंद, कालेज के प्रबंधक एमडी आनन्द, पुलिस चौकी बड़ेल के प्रभारी तथा उपनिरीक्षक कीर्तिमान सिंह, आनन्द विहार कान्वेंट कालेज के निदेशक शैलेन्द्र सिंह, गीतकार साहब नारायण शर्मा, ओज कवि शिवकुमार “व्यास” सहित अवधेश कुमार, सदस्य प्रदीप कुमार, अमित कुमार,चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल की शिक्षिका पूनम रत्नाकर सहित 150 की संख्या में हाईस्कूल इंटरमीडिएट के छात्र छात्राएं व कालेज स्टाफ ने बाराबंकी को नशामुक्त करने की शपथ ली। छात्र छात्राओं की आयोजित स्लोगन लेखन व चार्ट प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। चार्ट प्रतियोगिता में आनन्द विहार कान्वेंट कालेज की कक्षा-12 की छात्रा आफरीन ने प्रथम स्थान, अवंतिका ने द्वित्तीय, अंचल भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में जैंसी वर्मा ने प्रथम, कोमल ने द्वितीय संदीप शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र व गमला फूलों से सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं ने भी नशामुक्ति पर भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा तिवारी ने किया। इस मौके पर रत्नेश कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को मोमेंटो देकर सम्मान किया।

Translate »